अरूण-समर्थक कार्यकर्ताओं का उपेन्द्र कुशवाहा को कैसा अल्टिमेटम?

1044
0
SHARE

13600205_825409627560636_4682185524099369463_n

विकास कुमार.पटना.पिछले कई दिनों से रालोसपा के अंदर चल रही गुटबाजी आज रविवार को अपने चरम पर रही. सांसद डॉ अरुण कुमार के बुलावे पर आज पटना  स्थित पंचायत भवन में पूरे राज्य से समर्थक कार्यकर्ता पहुंचे.कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेन्द्र कुशवाहा को 15 दिनों अल्टिमेटम देते हुए कहा गया कि वे अगर हवाला कारोबारियों से मुक्त हो कर आते है तो पार्टी के सारे कार्यकर्ता उनके साथ है अन्यथा फिर कार्यकर्ता अपना निर्णय लेगें.सांसद अरूण कुमार ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं का निर्णय होगा हम उनके साथ रहेगे.

सम्मेलन में अरूण कुमार ने कहा-हम गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने वाले हैं. प्रदीप मिश्रा ईटानगर में 2.5 करोड़ का घोटाला किया.उसके साथ वे घूम रहे है जिसके ऊपर 10 से ज्यादा केस दर्ज है.

अरूण कुमार आज दिल्ली से पटना पहुंचे. हवाई अड्डा से ही कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. हजारों लोगो ने वहां से उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यापति भवन पहुंचे. जहां पर विधायक ललन पासवान, रालोसपा नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. सभी लोगो ने अरूण कुमार से नेतृत्व फिर से संभालने का आग्रह किया.

LEAVE A REPLY