आरा में दुकानदार को गोली मारकर हत्या

1122
0
SHARE

09_07_2016-bhojpur

संवाददाता.आरा.आरा में अपराधियों का हौसला बुलंद है. आज अहले सुबह अपराधियों ने स्टेशनरी दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण आपसी रंजीश बताया जा रहा है.

अहले सुबह शहर के समाजसेवी व दुकानदार मुन्ना साई को उनके घर के पास ही अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना साई को कल उनकी बिजली मिस्त्री से किसी बात को लेकर बहस हुई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि कल रात दूकान में ही उनकी बिजली मिस्त्री से बकझक हुई थी जो देर तक चलती रही थी. इसे भी हत्या की वजह से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

LEAVE A REPLY