अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर की हत्या

1394
0
SHARE

T31

संवाददाता.पटना. बाईक सवार अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर हत्या कर दी. ट्रांसपोर्टर उफरपुरा निवासी शंकर राय बताए जाते हैं. देर रात उफरपुरा निवासी जयनंदन राय के पुत्र जो ट्रांसपोर्टर का कार्य करते थे एक झोपड़ी में बैठकर ड्राईवरों से हिसाब ले रहे थे तो अचानक तीन बाईक सवार अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर पर गोलियों की बरसात कर दी. गोली लगने से शंकर राय बुरी तरह घायल हो गया . ताबडतोड गोलियों की आवाज से आसपास के घरों में लोग दहशत से बाहर नहीं निकल पाएं. कुछ देर बाद लोगो ने शंकर राय को पारस हॉस्पिटल लेकर गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

अपराधियों ने शंकर राय के सीने में तीन गोलियां मारी थी. शंकर की बेटी का सगाई 8 जुलाई को  होने वाली थी. पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रहीं है. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का माना जा रहा है. घटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है. पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहीं है .

 

LEAVE A REPLY