अपार्टमेंट के अवैध फ्लोर को तोड़ने पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारी,विरोध में लोग धरना पर

1962
0
SHARE

santosha_1467952036

संवाददाता.पटना.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजधानी पटना के बंदर बागीचा में बने संतोषा अपार्टमेंट के तीन तल्ला टूटेगा. नगर निगम और जिला प्रशासन पुलिस की मदद से अपार्टमेंट के 21 फ्लैट पर हथौड़ा चलाने के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ अपार्टमेंट में रहने वाले लोग विरोध में उतर गए है. इस अपार्टमेंट में पूर्व सांसद पुतुल सिंह एवं आरा के पूर्व सांसद मीना सिंह के तीन फ्लैट है.

फ्लैट में रहने वालों का कहना है कि पहले प्रशासन मुआवजा दे उसके बाद फ्लैट को तोड़े. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले मुआवजा देने और उसके बाद फ्लैट को तोड़ने की बात कहीं थी. भारी संख्या में पुलिस बल अपार्टमेंट के पास तैनात किया गया है. अपार्टमेंट के मुख्य गेट को लोगों ने बंद कर दिया है. अपार्टमेंट के नीचे महिला और बच्चे धरना पर बैठे है. इल लोगों का कहना है कि सरकार पहले मुआवजा दे.

जिला प्रशासन ने 150 से अधिक सुरक्षा बल , तैनात किया है. 100 सशस्त्र बल, एवं 50 महिला पुलिस को तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY