अंतत: टूटने लगा संतोषा अपार्टमेंट में अवैध रूप से निर्मित फ्लैट

874
0
SHARE

21468911902_big

विकास कुमार.पटना.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार संतोषा अपार्टमेंट के अवैध फ्लैटों के तोड़ने का काम प्रारंभ हो गया है. तीन दिनों में अपार्टमेंट के 21 फ्लैट टूटेंगे. आज सुबह नौ बजे से ही पटना नगर निगम अभियंताओं की टीम और मजदूर इकट्ठा होकर तोड़ने का काम शुरू कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अवैध रूप से निर्मित फ्लैटों में रह रहे लोगों ने फ्लैट को खाली कर दिया था जिससे प्रशासन को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. अपार्टमेंट में आज बेरोकटोक अभियंताओं के साथ मजदूरों ने पहुंचकर अवैध निर्मित फ्लैटों को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनुभवी कंपनी द्वारा अपार्टमेंट के अवैध फ्लैटों को तोड़ा जाय. लेकिन देखा गया कि सब लोकल मजदूर ही हैं. जो बिना प्रशिक्षण के है उनसे काम लिया जा रहा है. बाकी के फ्लैटों में रह रहे लोगों में भय व्याप्त है.

LEAVE A REPLY