लालू-परिवार की संपत्ति पर सुशील मोदी का एक और खुलासा

927
0
SHARE

18034251_1503592796341789_1330802067522776828_n

निशिकांत सिंह.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने शनिवार को लालू-परिवार से संबंधित एक और घोटाला का खुलासा किया है. मोदी ने नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और पूछा है कि कबतक चुप्पी साधे रहेंगे नीतीश कुमार.दो पत्र लिख चुके है जरूरत पड़ी तो सात आठ पत्र भी लिखेंगे.मोदी ने आरोप लगाया कि लालू-परिवार के दिल्ली स्थित मकान में सात करोड़ रूपया लगा है. कहां से आया पैसा लालू के पास.मोदी ने कहा कि मुंबई के डायमंड व्यवसायी और ज्वेलरी व्यवसाई बगैर ब्याज के कैसे करोड़ों रूपया का करेज दे दिए लालू को.क्या डिल हुई थी.

मोदी ने कहा कि ओवी एक्सपोर्ट प्रा. लि. एक रूपया का बिजनेस नहीं किया लेकिन करोडों रूपया कंपनी के पास जमीन की खरीद करने के लिए कहां से आ गए. दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुंबई के 5 बड़े ज्वेलर्स व्यापारियों ने एबी एक्सपोर्ट को 1-1 करोड़ प्रति व्यापारी कुल 5 करोड़ रूपया का कर्ज बिना ब्याज के दिया. अलका डायमंड इंडस्ट्रीज रियत गोल्ड ट्रेडिंग को प्रा. लि., हेमा ट्रेडिंग को. प्रा. लि. तेक्स इन्पोटेक लि. यश वी जेवेलर्स लि. ने एक एक करोड़ रूपया बिना ब्याज को दिया.

कुल 5 करोड़ का बिना सूद का कर्ज 2007-08 में दिया .इस पांच करोड़ के बिना सूद के कर्ज उसी वर्ष नई दिल्ली के डी 1088 न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 800 वर्ग मीटर मकान सहित 5 करोड़ में खरीदा गया. आज इस जमीन की कीमत 55 करोड़ से ज्यादा है. इस जमीन पर चारमंजिला मकान बनकर लगभग तैयार है. जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 करोड़ होगी. इस कंपनी के शेयर केवल तेजस्वी प्रसाद यादव 98प्रतिशत तथा चन्दा यादव के पास है. रागीनी लालू तथा चन्दा यादव कंपनी के डायरेक्टर है. लालू परिवार अब नई दिल्ली में 4-5 लाख की पूंजी लगाकर 115 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया है.

मोदी ने पूछा है कि एबी एक्सपोर्ट ने अपनी सारे शेयर कहित 115 करोड़ की जमीन सहित 4 मंजिला मकान लालू परिवार को क्यों सौप दिया. आखिर प्रेमचंद गुप्ता, ओम प्रकाश कत्यान, अशोक कुमार बन्धिया जैसे उद्योगपतियों ने क्यों अपनी कंपनी लालू परिवार को सौप दिए. इसकी जांच होनी चाहिए.

 

LEAVE A REPLY