अभिजीत पाण्डेय.पटना.तेजस्वी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मंत्री-परिवार सीबीआई की चपेट में आ गया है.यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा राय के पुत्र व परिवहन मंत्री चंद्रिका राय से जुड़ा है जिनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के भाई विधानचंद राय समेत कई के खिलाफ सीबीआई की पटना यूनिट ने केस दर्ज किया है.मंत्री के परिवार पर बैंक के साथ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है.जानकारी के अनुसार सीबीआई ने यह केस 18 जुलाई को दर्ज किया है.दर्ज एफआईआर में विधान चंद राय की पत्नी कविता राय और उनके कारोबारी फर्म सोनाली ऑटो प्रा.लिमिटेड को भी अभियुक्त बनाया गया है.
सोनाली ऑटो नाम की फर्म महिन्द्रा की की सबसे बड़ी एजेंसी है.इस केस में यूनियन बैंक आफ इंडिया के पटना मेन ब्रांच के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर अरविंद नारायण सिंह और सीनियर मैनेजर (क्रेडिट) कुमार आनंद व अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है. यह मामला साल 2016 से जुड़ा बताया जाता है.