पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान,11मार्च को मतगणना एक साथ

862
0
SHARE

election_comm

नई दिल्ली.चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान विस्तृत कार्यक्रम के साथ कर दिया.पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 11 जनवरी 2017 से शुरू होकर 11 मार्च 2017 तक संपन्न हो जाएगी.यूपी,उतराखंड,पंजाब,गोवा और मणिपुर में चुनाव घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया.

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों और मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे जबकि पंजाब(117),उतराखंड(70) व गोवा(40) में एक ही चरण में मतदान होंगें.सभी पांच राज्यों में मतगणना एक साथ 11 मार्च को होंगे.यूपी,पंजाब व उतराखंड में जहां उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख तय की गई हैं वहीं गोवा व मणिपुर में यह सीमा 20 लाख होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पंजाब व गोवा में एक ही दिन 4 फरवरी को मतदान होंगे जबकि उतराखंड में 15 फरवरी और मणिपुर में 4 व 8 मार्च को मतदान होंगे. बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों- 11फरवरी,15फरवरी,19 फरवरी,23फरवरी,27फरवरी,4मार्च और 8 मार्च को मतदान होंगे.

LEAVE A REPLY