अनिल सुलभ गिरफ्तार,आज पेशी

1005
0
SHARE

40_1474503252

संवाददाता.पटना. बिना मान्यता के अपने संस्थान में कई वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेने व छात्रों के साथ धोखाघड़ी करने के आरोप में कल गिरफ्तार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन के निदेशक डॉ अनिल सुलभ की आज अदालत पेशी है.

कल शाम को उन्हें बेऊर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन से गिरफ्तार किया गया. उनके बेटे अभाष सुलभ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आज पटना सिविल कोर्ट में सुलभ को पेश किया जाएगा. गोविंद कुमार के बयान पर अनिल सुलभ व उनके संस्थान के खिलाफ बेऊर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सुलभ औऱ उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पत्नी व ट्रस्ट के सदस्यों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY