नाराज जगतानंद नहीं पहुंचे पार्टी कार्यालय के झंडोत्तोलन में

606
0
SHARE
Angry Jaganand

संवाददाता.पटना.राजद कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के झंडोत्तोलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह नहीं पहुंचे।तेजप्रताप के तीखे बयान पर वे अब भी नाराज चल रहे हैं।परम्परा के अनुसार पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ही झंडोत्तोलन करते रहे हैं।इस बार परम्परा टूटी और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने झंडोत्तोलन किया।
जबकि, राजद की ओर से पत्र जारी कर कहा गया था कि 15 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष ही झंडा फहराएंगे। लेकिन, जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे। जगतानंद की अनुपस्थिति पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली लेकिन माना जा रहा है कि जगतानंद सिंह तेज प्रताप के व्यवहार व बयान से काफी नाराज हैं।
इससे पहले भी तेज प्रताप के व्यवहार से दुखी जगतानंद सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन लालू प्रसाद के मान मनौव्वल से मान भी गए थे।सूत्र बताते हैं कि गंभीर स्वभाव के जगतानंद सिंह अब और बर्दास्त करने के मूड में नहीं हैं।

LEAVE A REPLY