पलामू में सेविका बनकर ससुर चला रहे थे आंगनबाड़ी

1013
0
SHARE

phpthumb_generated_thumbnail

संवाददाता.मेदनीनगर.पलामू जिले के पांडू में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनीता देवी को अपने ससुर मुखलाल साव से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कराना महंगा पड़ गया.सेविका खुद हजारीबाग में रहती हैं और उनके ससुर आंगनबाड़ी केंद्र चलाते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सेविका पर सर्टिफिकेट केस करते हुए उससे अब तक दिए गए मानेदय की रिकवरी करने का आदेश दिया गया.

सीडीपीओ को इस मामले में कार्रवाई को लेकर लापरवाही बरतने के कारण उन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस केंद्र पर नई सेविका के चयन का भी निर्देश दिया गया है.

 

 

LEAVE A REPLY