अमोद कुमार निराला फिर बने पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष

1830
0
SHARE

3f5d1d5facf1903414dd6065bc5cb2d8

संवाददाता.पटना.बिहार पंच सरपंच संघ ने अमोद कुमार निराला को फिर से अपना अध्यक्ष चुन लिया. संघ की बैठक आज पंचायत परिषद् भवन में आयोजित की गई. जिसमें अमोद कुमार निराला को अध्यक्ष चुना गया. आज की बैठक में राज्य के पंच, सरपंच, और उप सरपंचो ने भाग लिया, जिसमें सर्वसम्मति से अमोद कुमार निराला को अध्यक्ष चुना गया.

अध्यक्ष चुने जाने के बाद निराला ने कहा कि पंच सरपंचो की मांगों को वो हमेशा बुलंद करते रहेंगे. साथ ही कहा कि इस बार राज्य स्तरीय कमेटी में 101 पंचो व सरपंचो को रखा जाएगा. जिसमें एक अध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 9 सचिव, 1 प्रधान महासचिव 1 कोषाध्य़क्ष, 1 प्रवक्ता 1 मीडिया प्रभारी रहेंगे.

LEAVE A REPLY