7 जून को होगा अमित शाह की वर्चुअल रैली- बिहार भाजपा

1045
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे प्रदेश में वर्चुअल रैलियों का आयोजन करने वाली है,जिसकी शुरुआत केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के जरिए की जाएगी. दिल्ली से इस विषय पर जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि माननीय केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जी आगामी 7 जून को पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं व आम जनता को डिजिटल माध्यमों के जरिए संबोधित करने वाले हैं. हालाँकि पहले यह कार्यक्रम 9 जून को होना था,लेकिन कुछ कारणों से तिथि में बदलाव कर दिया गया है.कोरोना संकट को देखते हुए पहले की तरह राजनीतिक गतिविधियाँ नहीं हो सकेंगी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में सोशल मीडिया माध्यमों व अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का अधिकाधिक प्रयोग करने वाली है. अभी तक हम विडियो कांफ्रेंस के जरिये मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करने में सफलता हासिल कर चुके हैं और प्रधानमन्त्री जी के विगत मन की बात कार्यक्रम से बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं का जोड़ने का हमारा प्रयोग भी अपेक्षा से अधिक सफल रहा. यह अनुभव निश्चय ही हमारी वर्चुअल रैलियों की सफलता को अभूतपूर्व बनाने में सहायक होंगे.

डॉ जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर हालाँकि बहुत सी चुनौतियाँ हमारे सामने हैं, लेकिन डिजिटल माध्यमों को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं ने जो जोश और उत्साह दिखाया है, उसने हमारे इरादों को और मजबूत कर दिया है. प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक हमारा नेटवर्क स्थापित हो चुका है, जो इस आयोजन की सफलता में काफी अहम भूमिका निभाने वाला है.

कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताते हुए वर्चुअल रैली के प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री जी की यह वर्चुअल रैली कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होने वाली है. गौरतलब हो कि आज तक पूरे देश और पूरी दुनिया में किसी भी राजनीतिक दल ने इस तरह का आयोजन नहीं किया है. बिहार भाजपा पहला राजनीतिक दल होगा जो डिजिटल माध्यमों का इस तरह से और इतने व्यापक स्तर पर प्रयोग कर रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे प्रदेश से पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह से जुटे हुए हैं. मोबाइल लैपटॉप पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ-साथ हमारा लक्ष्य इसमें आम जनता की सहभागिता को भी सुनिश्चित करना है. इसके लिए सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर इस रैली का प्रसारण टीवी स्क्रीनों के माध्यम से भी किया जाएगा, जिसे आम जनता सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सिमित संख्या में देख सकते हैं. आम जनता के बीच भाजपा की लोकप्रियता देखते हुए हमें पूर्ण विश्वास है कि इस रैली के दर्शकों की संख्या लाखों में जाएगी.

 

LEAVE A REPLY