अमित शाह का शंखनाद,नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत

960
0
SHARE

संवाददाता.पटना.देश की पहली वर्चुअल रैली (बिहार जन संवाद) के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधान सभा चुनाव का शंखनाद कर दिया.साथ ही एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी.देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को अमित शाह ने कहा कि भारत के निर्माण में बिहार के प्रवासी मजदूरों के पसीने की महक है.

उन्होंने कहा कि 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने नरेन्द्र मोदी जी को भरपूर समर्थन दिया.मुझे विश्वास है कि अगले विधान सभा चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत एनडीए को मिलेगा.

अमित शाह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का काम केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर किया है.बिहार के मजदूरों के लिए हजारों ट्रेनें चलवाई गई. ट्रेन में भोजन-पानी दिया गया. बिहार में क्वारंटाइन सेंटर में रहने के लिए बिहार सरकार ने काफी बेहतर व्यवस्था की. उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कोरोना जंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया.

अमित शाह ने कहा कि बिहार की भूमि से सबसे पहले दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव हुआ. महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई. जिसने अफगानिस्तान से लंका तक अखंड भारत के सपने को साकार किया. बुध और महावीर, चंद्रगुप्त और चाणक्य की इस भूमि ने इस भारत का नेतृत्व किया है. जब कभी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ हुआ, बिहार से ही बिगुल फूंका गया.जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल से लोकतंत्र का गला घोंटा तो बिहार ने ही जेपी के नेतृत्व में आंदोलन करके लोकतंत्र को बहाल किया. जॉर्ज साहब और राममनोहर लोहिया जी की भी यही कर्मभूमि है. बिहार ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी और सामाजिक न्याय के झंडे को बुलंद किया.

अमित शाह ने कहा कि राजद ने देर से ही सही, लेकिन थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी की बात मान ली है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी रैली नहीं है, यह रैली देश के करोड़ों लोगों को कोरोना संक्रमण की लड़ाई से जोडऩे की रैली है, जो लोग इसका विरोध करते हैं, वह सभी लोग वक्रद्रष्टा लोग हैं. उन्होंने कहाकि भाजपा अध्यक्ष ने 75 वर्चुअल रैली का आयोजन किया है. इसके माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सा से जुडऩे का प्रयास किया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है. इसके साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की.

बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फेंसिंग से संबोधित किया.दिल्ली के मंच पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,अश्विनी चौबे,आर के सिंह,नित्यानंद राय के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनबाज हुसैन व राजीव प्रताप रूढी थे जबकि पटना के मंच पर बिहार प्रभारी भुपेन्द्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,कृषि मंत्री प्रेम कुमार,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ साथ अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY