जदयू नेता की गाड़ी में मिली शराब,तीन गिरफ्तार

860
0
SHARE

party_logo_2014-06-19_20-31

संवाददाता.नवादा.नवादा के चितरकोली स्थित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने चेकिंग के दौरान जिस इंडिका गाड़ी से शराब बरामद किया उस गाड़ी पर लगे डिस्प्ले से साफ हुआ कि जनाब जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं.

जांच के दौरान उस पर सवार तीन लोगों, उमेश महतो,अविनाश कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया वे सभी पटना के बड़ी पटनदेवी इलाके के हैं.इस गाड़ी से 48 शराब की बोतलें बरामद की गई.

LEAVE A REPLY