एम्स के डॉक्टरों ने जागरूकता के लिए निकाली साईकिल रैली

984
0
SHARE

IMG-20160813-WA0041

सुधीर मधुकर.पटना. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पटना एम्स के डाक्टरों और कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकाले | इस मौके पर पटना एम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ.उमेश भदानी ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हमलोग अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं,इस से खुद भी प्रभावित हो रहे हैं | लोग अब कुछ दूर तक भी पैदल चलना पसंद नहीं करते हैं | अगर घर के पास से सब्जी भी खरीदना तो दो कदम पैदल नहीं चल सकते हैं | इसलिए निवेदन है कि पैदल नहीं तो साईकिल से आसपास के कार्यों को निपटायें, इस का फायदा आप को मिलेगा | आप कई रोगों से बच सकते हैं |

डॉ.भदानी ने कहा दूसरी ओर लोग पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहे हैं | इस से उसका ही नुकसान हो रहा है | इसलिए अगर जीवन सुरक्षित चाहते हैं तो पेड़-पौधों का भी होना जरुरी है | इस के लिए हरेक आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पेड़ लगाने के साथ इस को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी | तभी हम और आप भी सुरक्षित रह पायेंगे | नेशनल मेडिको ऑर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में निकाली गयी यह रैली आईजीआईएमएस से निकल कर,पटना एम्स,महावीर केंसर संस्थान,नालंदा मेडिकल कॉलेज,पीएमसीएच होकर आईजीआईएमएस परिसर में समाप्त हो गयी | जागरूकता रैली में एम्स के डॉ.संजीव कुमार,डॉ.प्रेम कुमार,डॉ.अनिल कुमार, डॉ.संजय पाण्डेय सहित काफी संख्या में डाक्टर और कर्मचारी आदि शामिल थे |

 

LEAVE A REPLY