आदित्य सचदेवा के परिजन से मिले नीतीश कुमार

915
0
SHARE

13435564_991466447635264_5705538375976075532_n

संवाददाता.गया.गया दौरे पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोडरेज में मारे गए आदित्य सचदेवा के परिजन से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि कानून अपना काम कर रही है. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि भरोसा रखे न्याय जरूर मिलेगा.

आदित्य सचदेवा को एमलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव ने गोली मारी थी. जिससे घटना स्थल पर ही आदित्य की मौत हो गई थी. फिलहाल सभी आरोपी जेल में है. मुख्यमंत्री आज गया में गांधी मैदान में जीविका के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व नीतीश कुमार आदित्य सचदेवा के घर गए. उसके माता पिता से मिले तथा न्याय पर भरोसा करने का आग्रह किया.

LEAVE A REPLY