गोडडा में लगेगा अडानी का पावर प्लांट

1188
0
SHARE

dsc-200

संवाददाता.गोड्डा. गोड्डा समाहारणालय के सभागार में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और अटल ज्योति योजना की समीक्षा की गयी। सांसद निशिकांत दूबे ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अडानी पावर प्लांट के लिये यहां के लोगों ने जमीन देकर गलत राजनीति करने वालों को सबक सिखाया है। विकास विरोधी नेताओं को भी लोगों को इससे जवाब मिला है।

उन्होंने कहा कि 2017 में किसी भी दिन अडानी पावर प्लांट का शिलान्यास होगा और गोड्डा की जनता को बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में उन्होंने टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाये जाने पर संबंधित एएनएम को तत्काल सेवा मुक्त करने का आदेश दिया। जमीन के अभाव में अस्पताल का निर्माण नहीं होने पर सात दिनों के अन्दर चयनित स्थानों पर अस्पताल के लिये जमीन स्थानांतरित करने का आदेश उपायुक्त को दिया। बैठक के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत जिले में सामुदायिक केन्द्र खोले जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY