सुधीर मधुकर.पटना. रेलयात्रियों को अब रेल टिकट रद्द कराने के लिए टिकट खिड़की के सामने लम्बी लाईन में खड़ा होने की जरुरत नहीं हैं. इस के लिए अब आप को घर बैठे ही अपने मोबाईल से एसएमएस कर करा सकते हैं अपने यात्रा टिकट को रद्द. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 139 नंबर द्वारा इस टेली केंसिलेशन सुविधा का शुभारम्भ ने किया है. इस के लिए यात्रा टिकट का पूरा डिटेल लिख कर 139 नंबर पर एसएमएम कर कन्फर्म टिकट के साथ साथ आरएसी और वेटिंग टिकट भी केंसिल करा सकते हैं. इस की सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलेगी ,जिन्होंने टिकट लेते समय रिजर्वेशन पर्ची पर अपना मोबाईल नंबर डाला हो. एसएमएस से टिकट रद्द करने के बाद उसे इस का रिफंड टिकट काउंटर पर ही जाने पर मिलेगा.इसलिए टिकट लेते समय पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर जरूर डालें.