आंसू ने बथनाहा का नाम किया रौशन

949
0
SHARE

b5d75916-8afc-4d71-bf21-403af607c4b8

संवाददाता.सीतामढी.सीतामढ़ी के बथनाहा गांव के सामान्य परिवार के आंसू ने ऑल इंडिया स्कॉलरशिप एक्जाम नें 36वां रैंक लाया. आंसू के पिता सुबोध सिंह हीरा कारिगर है और वो सूरत में रहते है. प्रारंभिक पढ़ाई दसवीं तक आंसू ने सीतामढ़ी में ही किया तथा उसके बाद वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने मुंबई चला गया. बारहवीं माहुर बाल विकास कॉलेज ऑफ सायंस से किया जिसमें आंसू को 79 प्रतिशत अंक आया. अभी मुंबई में ही बीएससी कर रहा है.

प्रज्ञा स्पोर्ट फॉर स्टूडेन्ट यूपीएससी स्कॉलरशिप एक्जाम में 56 हजार छात्रों ने भाग लिया था. उसमें आंसू को 39वां रैंक प्राप्त हुआ. जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ आंसू को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सूरत के एसपी ने भी उसके पिता से मिलकर बधाई दी एवं उसके भविष्य की मंगल कामना की.

LEAVE A REPLY