पाकिस्तान लिखे टी-शर्ट पहने व्यक्ति ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

893
0
SHARE

14671166_1093847167329453_1205603998948412773_n

संवाददाता.गोपालगंज.बिहार में भारत-विरोधी प्रदर्शन और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारों का सिलसिला जारी है.आज गोपालगंज में खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. नारे लगाने वाले पाकिस्तानी टी शर्ट भी पहने हुए था.

वैसे भी बिहार के कई इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है.गोपालगंज में भी अभी कुछ दिन पूर्व तक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.और मोबाइल एवं इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. आज जिला के कटैया थाने की इस घटना से प्रशासन सतर्क है.सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी टीशर्ट पहने व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया.

LEAVE A REPLY