संवाददाता.पटना.15 अप्रैल (रविवार) को होने वाले बिहार तैलिक साहू सभा के लिए विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को ही पटना के गाँधी मैदान में ‘ईमारत-ए-सरिया’ द्वारा मुस्लिम समुदाय की ओर से एक बड़ी रैली आयोजित है. इस रैली में भीड़ व लॉ एंड आर्डर को मद्देनजर पटना ज़िला प्रशासन ने चुनाव कार्य कर्म की अनुमति नहीं दे पाई।
जिसके कारण गाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप में नहीं हो सकेगा. ऐसे में हमारे हजारों हजार सभी बुजूर्ग महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुचना सम्भव नहीं हो पाता. सुरक्षा सहित अन्य कारणों से जिला प्रशासन ने भी मतदान होने की अनुमति नहीं दी.आगामी 10 जून (रविवार) 2018 को चुनाव एवं मतदान की तिथि रखी गई है. चुनाव तिथि बदलने से होने वाले असुविधा के लिए हमे खेद है। यह जानकारी बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा चुनाव के प्रदेश उपाध्यक्ष उमीदवार साहू भूपाल भारती ने दी है।