सुधीर मधुकर.पटना.स्थानीय ज्ञान भवन में आयोजित भारतीय रेल के 63वां रेल सप्ताह में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि भारतीय रेल विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें 13 लाख कर्मचारी 24 घंटा विपरीत परिस्थितियों में भी रेलगाड़ियों के परिचालन,सुरक्षा,यात्री सुविधाओं में लगे रहते हैं |यह रेलकर्मचारी हिन्दुस्तान की सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी है |
उन्होंने कहा कि रेल की पहली प्राथमिता गाड़ियों का समय पालन,संरक्षा, सुरक्षा,यात्री सुविधा है | सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप हमें रेल को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है | उन्होंने पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों और अधिकारियों कि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने वेहतर कार्य से देश और रेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है |
इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने कहा कि हाजीपुर जोन लोडिंग के क्षेत्र में रिकार्ड स्थापित किया है | इस जोने में बिभिन्न रेल परियोजनाओं पर करीब 45,000 करोड़ खर्च किया जाना है|
इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोहानी,पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी की मौजूदगी में एक महिला ट्रैकमैन जया कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
समारोह के दौरान समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2017-18 का महाप्रबंधक शील्ड धनबाद मंडल को प्रदान किया गया जबकि रनर्स अप कप मुगलसराय मंडल को मिला ।पूर्व मध्य रेल में सफाई अभियान के लिए बड़े स्टेशानों की श्रेणी में संयुक्त रूप से पटना एवं मुगलसराय जंक्शन को, मध्यम श्रेणी स्टेशनों की श्रेणी में मधुबनी स्टेशन को तथा छोटे स्टेशनों की श्रेणी में हजारीबाग टाउन स्टेशन को पुरस्कृत किया गया ।
राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग एवं प्रोत्साहन के लिए दानापुर मंडल को राजभाषा अंतरमण्डलीय दक्षता शील्ड तथा इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए रनर्स अप कप मुगलसराय मण्डल को प्रदान किया गया ।इसके साथ ही, कार्मिक दक्षता शील्ड दानापुर मंडल, सिग्नल दक्षता के लिए धनबाद मंडल को,परिचालन दक्षता के लिए धनबाद मण्डल को, चिकित्सा दक्षता शील्ड धनबाद मंडल को,संरक्षा शील्ड समस्तीपुर मंडल को, इंजीनियरिंग दक्षता शील्ड धनबाद मंडल को दिया गया ।
इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर.पी. ठाकुर, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर.के. जैन,सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एम.के.अखौरी एवं मुगलसराय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार सहित मुख्यालय एवं पांचों मण्डलों से आए उच्चाधिकारीकण, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन के अधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) ए.के. झा ने किया ।