संवाददाता.पटना. सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं आम आदमी पार्टी से पंजाब विधानसभा के सदस्य एचएस फुलका ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। श्री फुलका 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के वरीय वकील हैं और दंगा पीड़ित सिखों को न्याय दिलाने के लिये अनवरत प्रयत्नशील हैं।
उन्होंने अपनी इस मुहिम में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी त्याग दिया और सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये मजबूती से लगे हुये हैं। श्री फुलका ने मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सहयोग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी हमेशा से ही यह राय रही है कि सिख दंगा पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिये और वे हर फोरम पर इस विषय पर अपने विचार रखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बिन्दू पर हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री फुलका को 1 अणे मार्ग स्थित बोधिवृक्ष का भी दर्शन कराया। इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह भी उपस्थित थे।