संवाददाता.भागलपुर.काली पूजा केन्द्रीय महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश एवं महामंत्री चिरंजीवी यादव के नेतृत्व में स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन के लोग जिले में शांति-सद्भाव एवं साम्प्रदायिक शौहार्द बरकरार रखने की अपील एवं कोशिश के तहत नाथनगर, चंपानगर,मैदनी चौकी,सरदारपुर,बड़ी मस्जिद लेन,मोमीन टोला,ऊपर टोला,सुजापुर,बाबू टोला,घोषी टोला,नूरपूर,कबीरपुर आदि इलाकों में भ्रमण कर वहाँ के लोगों से जनसंपर्क कर अफवाहों और बहकावों से परहेज करने की अपील की।
यह जानकारी देते हुए काली पूजा केन्द्रीय महासमिति के प्रवक्ता गौतम सुमन ने बताया कि अध्यक्ष ब्रजेश साह ने इलाके में आये नये लोगों व संदिग्धों पर निगहबान बनाए रखने का लोगों से अनुरोध किया।महामंत्री चिरंजीव उर्फ धूरी यादव ने कहा कि हमारे जिले के लोग समझदार हैं वे किसी भी सूरत में 89 कांड की पुनरावृत्ति नहीं होने दैंगे ।उन्होंने कहा कि कल और आज मैं फर्क देखकर कुत्सित सोच एवं सत्ता लोलूप राजनीतिज्ञों की नींद उड़ी हुई है और वे हमारी एकता को खंडित करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
अंग उत्थान आन्दोलन समिति,बिहार-झारखंड के अध्यक्ष सह समिति के प्रवक्ता सह शांति समिति सदस्य गौतम सुमन ने भागलपुर की विवेकशील और शांतिप्रिय जनता से सादर अनुरोध करते हुए कहा कि वे कोई बहकावे या अफवाह में नहीं आयें और अपने-अपने मुहल्ले में शांति का माहौल बनाते हुए आपसी शौहार्द को बरकरार रखें। जो लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत अफवाह और बहकावे की राजनीति कर हमारे आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कुत्सित प्रयास कर रहे हैं उसे मूँहतोड़ जवाब हम अपनी विवेकशीलता और शांति-सदभाव कायम रखकर देगे।
महासमिति के कोषाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने जिला व पुलिस प्रशासन सहित जिले के सभी सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक आदि संगठनों के द्वारा इस नेक कामों में लगे सभी लोगों का आभार प्रकट किया है । मौके पर माणिक पासवान,भगवान यादव,जयनंदन आचार्य,सुरविन्द भट्ट,विनय झा सुरज,नरेश शांडिल्य,उमेश साह,प्रीतभ विश्वकर्मा,श्याम जी आदि उपस्थित थे।