श्रमदान से लोगों ने बनाया रास्ता

1340
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी पटना विस्तार ले रहा है.दूर दराज तक विस्तारित महानगर क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी बनता जा रहा है.जमीन-फ्लैट की कीमत आसमान छूने लगी है.लेकिन सड़क-नाले की सुविधाएं नदारत है.कहने को कई मुहल्ले पटना नगर निगम के अंदर तो है लेकिन बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर.

सोनपुर से एम्स तक फोर लेन बन रहा है.इसके पाया नं 45 जो नहर में है,के अंदर से उस पार के मुहल्ले में लोंगों का आना-जाना होता है.नहर से इस पार से उस पार,आने जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.खासकर बरसात में उस पार के मुहल्लों में आना-जाना काफी मुश्किल हो जाता है.कई बार दुर्घटनाएं भी होती रहती है.

अगली बरसात के खौफ से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर रास्ता बनाया है.मौनसून से पहले लोग इसे चलने लायक बना लेना चाहते हैं.सबरी नगर के निवासियों का सरकार पर से भरोसा टूट गया है.इस मुहल्ले के रंजीत राऊत बताते हैं कि बरसात में बच्चों को स्कूल भेजना तो बंद हो ही जाता है.नौकरी रोजगार वाले भी बुरी तरह प्रभावित होते हैं.

LEAVE A REPLY