सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी है शराब की तस्करी

1064
0
SHARE

गणेश पांडे, बक्सर.बुधवार को फिर से तस्करी मे लिप्त लोगो की करतूत लोकमान्य तिलक से पटना तक चलने वाली 13202 एक्सप्रेस मे देखने को मिली। लगभग 7.30बजे इस ट्रेन के एस -5 सहित कई बोगियो मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुँचे भोजपुर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने अपनी टीम के ओम प्रकाश ,शैलेश कुमार और कृष्णा पासवान सहित अन्य कर्मियों के साथकिये गये छापेमारी मे इनको लावारिस रूप मे एक थैला मिला जिसको खोलने पर इनलोगो को कुल लगभग 83 नग शराब बरामद हुआ।

जिसमे 9बोतल रॉयल स्टेग 26 फ्रुटीनुमा पाउच, 24 कन्टेसा और 24 ईभिनिंग स्पेशल शराब बरामद हुआ लेकिन इस खेप का मालिक बहुत खोजबीन के बाद उत्पाद पुलिस टीम को नहीं मिला अंततः इस खेप को आरा रेलवे स्टेशन पर टीम द्वारा उतारने की खबर प्राप्त हुई है।

क्षेत्र के समाजसेवियों का मानना है कि रेल पुलिस कही न कही निष्क्रिय है और चुस्ती से काम नही होने के कारणो का ही फायदा तस्कर उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY