नीतीश की यात्रा के जवाब में तेजस्वी की यात्रा

1002
0
SHARE

मनीष कुमार सिंह.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल में संपन्न हुई यात्रा के जवाब में अब प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा पर निकलेंगें.9 फरवरी से शुरू होनेवाली यात्रा का नाम न्याय यात्रा रखा गया है.

न्याय यात्रा के संबंध में तेजस्वी यादव कहते हैं,हम जनता के बीच जाऐंगें.जनता को बताऐंगें कि लालू प्रसाद को किस तरह साजिश के तहत फंसाया गया.उनके साथ किस तरह अन्याय हो रहा है.जोड़-तोड़ कर सरकार बनने के साथ कहा गया था कि अब डबल ईंजन लगा है इसलिए राज्य का विकास होगा.विकास क्या हो रहा है इस सच को भी जनता को बताया जाएगा.लोकतंत्र में जनता मालिक है.उनके बीच सारे सच रखे जाऐंगे.

तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि उन्हें पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए.वे जनता को क्या बताऐंगे.लालूजी किस कारण जेल में बंद हैं.

तेजस्वी की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के युवा विधायक नितिन नवीन का कहना है कि जो जनता के साथ अन्याय करते रहे वे जनता से न्याय मांगने निकलेंगें.सभी जानते हैं कि आप अन्याय के प्रतीक हैं.

LEAVE A REPLY