पियूष बनीं मिस बिहार 2015,तनुश्री फर्स्ट व आरोही सेकेंड रनर-अप

1534
0
SHARE

7067_1036145059780240_1341847071001269956_n

संवाददाता.पटना.  मिस बिहार 2015 का खिताब पियूष के नाम हुआ.वहीं फर्स्‍ट रनर-अप तनुश्री और सेकेंड रनर-अप बनने का सौभाग्य आरोही को मिला. इस प्रतियोगिता के ऑडिशन में बिहार के विभिन्न जिलों से तकरीबन 150 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया, जिनमें फाइनल के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया था.

राजधानी पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि फाइनल में विनर का चयन पांच राउंड में किया गया. पहले राउंड में बॉलीवुड के गाने पर डांस, दूसरे राउंड में इंट्रोडक्‍शन, तीसरा क्‍लब राउंड, चौथा आई क्‍यू राउंड और पांचवें में जज राउंड के आधार पर मिस बिहार 2015 का विनर चुना गया. मिस बिहार 2015 में जज के रूप में फिल्‍म अभिनेता पंकज केसरी, मिस इंडिया जोया अफारोज, मुंबई के उद्योगपति सुरेश थॉमस और शिवानी दिवाला शामिल हुईं.

गौरतलब है कि फाईनल में 20 लड़कियों में से मिस बिहार 2015 चुनी गई पियूष को एक लाख रुपए का मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. कार्यक्रम की को-ऑर्डिनेटर और पूर्व मिस बिहार शालू ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बिहार की प्रतिभा को निखारने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही हमने अन्य प्रतिभागियों के लिए भी पुरस्कार की व्यवस्था की है. प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्‍य के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसे आयोजनों से बिहार की बेटियों को हौसला और साहस मिलेगा, और वे बिहार का नाम विश्‍व स्‍तर पर रौशन करेंगी.

LEAVE A REPLY