संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के बाईपास स्थित टेंट सिटी के दरबार हॉल में सर्वंशदानी दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ अरदास और गुरुवाणी से हुआ। इसके बाद तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब द्वारा मुख्यमंत्री को सरोपा, गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान निर्माण योजना का शिलान्यास किया। गुरु सर्किट पर आधारित कॉफी टेबुल बुक और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जीवन पर आधारित कॉफी टेबुल बुक के हिंदी संस्करण का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया।
पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जबकि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से कुलमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री को सरोपा और पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री को शॉल और पौधा भेंट किया। मुख्यमंत्री सहित सभी धर्मगुरुओं ने एक साथ हाथ उठाकर उपस्थित लोगों को मानवता का संदेश दिया। वाहे गुरु जी की खालसा,वाहे गुरु जी की फतेह,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुकराना समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत इसी पंक्ति से की।
मुख्यमंत्री ने शुकराना समारोह में शरीक होने के लिये देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आये सिख श्रद्धालुओं को नमन एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी सिख श्रद्धालुओं को हृदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि मैं तो अपना सौभाग्य मानता हूँ कि सर्वंशदानी दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व का आयोजन एवं उसके शुकराना समारोह का आयोजन करने का अवसर हमें मिला है। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्म स्थली पटना साहिब है और यहां भव्य तरीके से प्रकाश पर्व का आयोजन हो रहा है इसलिए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा और गुरु का बाग को सुंदर बनाने में लगे सेवादारों का वह हृदय से अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पर हमलोगों को नाज है, जो सर्वधर्म सम्भाव की भूमि है। यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, भगवान महावीर की जन्मस्थली, ज्ञानस्थली और निर्वाण स्थली, यही बिहार की भूमि रही है और गुरु गोविंद सिंह भी इसी बिहार में पैदा हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर इस भव्य आयोजन में हमें अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के लोगों की आबादी 2 प्रतिशत है लेकिन योगदान अगर देखा जाए तो सेना में 20 प्रतिशत सिख समुदाय के लोग हैं, जो देश की रक्षा करते हैं। वहीं हरित क्रांति में सबसे बड़ा योगदान सिख समुदाय के लोगों का ही रहा है।
उन्होंने कहा कि हम लोग गुरु सर्किट का विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु से जुड़ी जगहों जैसे पटना साहिब का तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी का गुरुबाग, पटना का बाललीला साहब, दानापुर का हांडी साहिब, गायघाट का गुरु तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा, राजगीर का गुरुनानक कुंड, मुंगेर का गुरु पच्चीस संगत के अलावा आरा, कटिहार, नवादा, गया, सासाराम एवं भागलपुर के अन्य गुरुद्वारों एवं धार्मिक स्थलों को एक साथ जोड़कर “गुरु सर्किट” के विकास का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि गुरु के बाग के समीप बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो आने वाली पीढ़ी दश्मेश पिता के त्याग एवं बलिदान से सीख लेगी और मत्था टेकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टेंट सिटी कंगन घाट, गुरु के बाग, बाल लीला में जिस तरह सेवादार, सेवा कर रहे हैं, उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। अगर हमलोगों से सेवा में कोई कमी रह गई होगी तो हमलोगों को माफ कीजिएगा, और संभव हुआ तो दूर करने की कोशिश करुंगा।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने बाइपास स्थित टेंट सिटी में सामूहिक लंगर भी छका तथा लंगर में अपनी सेवा भी दी। लंगर छकने के बाद मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका। प्रबंधन कमेटी ने मुख्यमंत्री को सरोपा देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री कंगन घाट भी गए और वहां पर रह रहे श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा और व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
शुकराना समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को चिदानंद स्वामी,जैन धर्म के प्रतिनिधि आचार्य लोकेश मुनि, जत्थेदार इकबाल सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता एस0एस0 अहलूवालिया, केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवास एवं विकास विभाग सरदार हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर उपस्थित थे।
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शुकराना समारोह की भव्य तैयारी में उत्कृष्ट योगदान और समर्पित सेवा भावना के लिए पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, आईपीएस पदाधिकारी स्याली धूरत, को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।