12 वर्षों में बीपीएससी की कोई शिकायत नहीं मिली-नीतीश कुमार

1054
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीपीएससी एक संवैधानिक संस्था है। इस संबंध में अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसके पास शिकायत करनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिये।पिछले 10-12 वर्षों से तो कोई शिकायत नहीं मिली है।लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया।

सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी एवं पर्यटन विभाग से संबंधित मामलों पर पांच लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया।

लोक संवाद कार्यक्रम में पटना से दोरोधी फर्नांडिस, पटना से सुबोध कुमार, पूर्णिया से विजय कुमार आर्य, पटना से देश गौतम तथा खगड़िया से कुणाल कुमार सिंह ने अपने-अपने सुझाव एवं राय मुख्यमंत्री को दिये। प्राप्त सुझाव एवं राय पर संबंधित विभाग के प्रधान सचिव/सचिव ने वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया। लोगों से प्राप्त सुझाव एवं राय पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

इस कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय  ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY