“ बिहार का बेटा रच रहा है इतिहास “ में इंजीनियर बनने के बजाए स्पोर्ट्स ( बॉडी बिल्डर) में कदम बढाने और राष्ट्रीय स्तर पर छा जाने के बावजूद अंशल की ओर मीडिया खासकर बिहार की मीडिया की नजर नहीं गई थी. आदर्शन समाचार में इसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने के बाद अंतत: मीडिया ने रिस्पॉन्स लिया.पटना से प्रकाशित दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण के अलावा पल पल इंडिया, तेवर ऑन लाइन आदि सोशल मीडिया में अचानक अंशल छा गए.