कैसी है तेजस्वी यादव की तैयारी?

1065
0
SHARE

प्रमोद दत्त.पटना.सोमवार को शुरू हुए विधान सभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर हंगामा किया.कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से जुड़े ऐसे कई मुद्दे हैं जिसपर अगले चार दिनों की बैठक में जोरदार हंगामे की संभावना है.राजद विधायक दल में इसपर रणनीति बना ली गई है,जिसका संकेत प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दिया भी है.

सदस्यों की संख्या के हिसाब से 243 सदस्यीय विधान सभा में राजद व कांग्रेस के 108 सदस्य हैं.मजबूत विपक्ष के सामने कई ऐसे मुद्दे हैं जिसपर सरकार को घेरा जाएगा.पिछले 6 माह में अपराध के बढते आंकड़े और सृजन घोटाला,शौचालय घोटाला,बांध घोटाला जैसे मुद्दों पर नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार विरोधी नीति पर प्रहार किया जाएगा वहीं नियमित शिक्षकों के सवाल पर हंगामा कर शिक्षकों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की जाएगी.

लालू प्रसाद एवं उनके परिवार पर गिरी गाज की कसक भी राजद सदस्यों में दिखेगी.लालू प्रसाद से जेड प्लस की सुरक्षा की वापसी को मुद्दा बनाकर केन्द्र सरकार को घेरने की तैयारी है.तेजस्वी यादव के बयानों से भी यह साफ है कि राजद इसे बड़ा मुद्दा बनाएगा.पहले दिन विधान सभा के मुख्य द्वार पर नारेबाजी व हंगामा कर राजद सदस्यों ने इसका संकेत भी दे दिया है.

विपक्ष के तीखे सवालों का सरकार को जवाब देना होगा.सरकार जवाब से कतराएगी तो सदन में इतना हंगामा होगा कि सदन की बैठक चल नहीं पाएगी.राजद ने इसकी पूरी तैयारी भी की है.2005-10 के बीच विपक्ष इतना कमजोर था कि उनकी आवाज दब जाती थी.लेकिन इस बार नीतीश सरकार को मजबूत विपक्ष मिला है जिनकी बातों को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा.

 

 

LEAVE A REPLY