निलंबन पर कीर्ति नाराज

2528
0
SHARE

KIRTI_INTERNET_1534134f

 संवाददाता.पटना. भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने अपने निलंबन पर नाराजगी जाहिर की है. निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अहमदाबाद में कहा, ”मेरी गलती क्या है, मुझे नहीं पता. नौ साल से करप्शन के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं. डीडीसीए में करप्शन की बात उठाना एंटी-पार्टी एक्टिविटी नहीं.  केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित किया गया.

कीर्ति आजाद लगातार आरोप लगा रहे थे कि डीडीसीए में तब स्कैम हुआ जब अरुण जेटली वहां प्रेसिडेंट थे.कीर्ति आजाद ने फिर कहा कि डीडीसीए कभी पार्टी का माध्यम नहीं था. डीडीसीए में उठाने पर क्या अनुशासनहीनता की नहीं जानता. तब तो बीसीसीआई भी पार्टी का मामला हो. आईपीएल पर कितने सवाल उठाए हैं तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? डीडीसीए में मैं पर्सनल कैपिसिटी से मामला उठाया था.भाई नरेंद्र मोदी जी से जरूर कहूंगा कि देखें मेरी गलती क्या है.मार्गदर्शकमंडल (आडवाणी-जोशी-सिन्हा) के नेताओं से मिलूंगा. अपने  निलंबन के बारे में बात करूंगा.

LEAVE A REPLY