संवाददाता.शेखपुरा.बिहार सरकार के द्वारा निजी क्षेत्र आउटसोर्सिंग में आरक्षण दिए जाने को लेकर बरबीघा के शिवपुरी मोहल्ले के विकास उत्सव हॉल में जागरण मंच के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई।साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता मार्च भी निकाला गया।
रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का विरोध करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। इस निर्णय में इस सप्ताह बरबीघा बाजार बंद कराने तथा बरबीघा में रोड जाम करते हुए नाकेबंदी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बरबीघा नगर परिषद के वार्ड पार्षद (माउर) प्रसून कुमार भल्ला ने कहा कि सरकारी आरक्षण की मार से पहले ही सब लोगों को बुरी तरह से तोड़ दिया है और वह किसी तरह निजी क्षेत्र में बहुत कम पैसे पर भी नौकरी कर अपना परिवार पाल रहे थे परंतु बिहार सरकार ने इसमें भी आरक्षण देकर इन पर एक जबरदस्त प्रहार किया है। आरक्षण आर्थिक आधार पर होनी चाहिए परंतु जाति आधारित आरक्षण से समाज में विभेद पैदा हो रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार चुन्नू ने कहा की आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर बरबीघा में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा और बिहार केसरी की धरती से निजी क्षेत्र के आरक्षण का विरोध में बिगुल फूंका जाएगा। इसके तहत बरबीघा बाजार बंद कराया जाएगा और बरबीघा की नाकेबंदी की जाएगी। बैठक में पंकज कुमार, धर्म उदय कुमार, हिटलर, ऋषिकांत, अमित प्रियदर्शी,आनंद कुमार, शंकर कुमार,चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हुए।