राजनीतिक तीर चले श्रीकृष्ण सिंह जयंती के बहाने

1372
0
SHARE

संवाददाता.पटना. बिहार केसरी स्व0 डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती राज्य भर में हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई.इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व की चर्चा की गई तथा उनके सपनों का बिहार बनाने के संकल्प को दुहराया गया.राजधानी पटना में तीन मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पटना के राजकीय समारोह में महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री,विधान सभा अध्यक्ष व मंत्रिपरिषद के कई सदस्य शामिल हुए.दूसरा समारोह एनडीए की ओर से तो तीसरा समारोह कांग्रेस की ओर से आयोजित किया गया.कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू प्रसाद को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर एनडीए नेताओं ने तो चुटकी ली तो कांग्रेस के विक्षुब्ध नेताओं ने भी विरोध जताते हुए इसे कांग्रेस के बजाए व्यक्तिगत कार्यक्रम बताया.  बिहार केसरी स्व0 डा श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन मुख्य सचिवालय के प्रांगण में स्थित डा श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित की गई, जहां पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व मंत्री एल0पी0 शाही, पूर्व विधायक जितेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व महासचिव नागरिक परिषद छोटू सिंह सहित अनेकों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बिहार केसरी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें शत्-शत् नमन किया, श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

ज्ञान भवन में कांग्रेस नेता डा अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी नेता मुझे और मेरे बेटे को भ्रष्टाचारी कहते हैं.और अमित शाह का बेटा क्या कर रहा है.कोई उसकी संपत्ति की जांच क्यों नहीं करा रहा है.इस समारोह में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार भी शामिल हुईं.

उधर, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एनडीए द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव,पूर्व सीएम जीतनराम मांझी आदि शामिल हुए.एनडीए नेताओं ने श्रीबाबू की उपलब्धियों से अधिक लालू-कांग्रेस गठजोड़ पर निशाने साधे.

LEAVE A REPLY