झारखंड के मंत्री राज पालीवार को जान से मारने की धमकी

895
0
SHARE

1 (28)

संवाददाता.रांची.झारखण्ड सरकार के श्रममंत्री राज पालीवार को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर किसी ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं एसएमएस में उनसे एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी गयी है। भेजे गए एसएमएस  में कहा गया है कि एक करोड़ रूपए पहुंचा दो वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे।

मंत्री राज पालीवार ने बताया कि रविवार को ही उनके मोबाइल नंबर  पर धमकी भरा मेसेज आया है। जिसकी सूचना उन्होंने देर शाम देवघर एसपी को दे दी है। सोमवार को उन्होंने संथाल परगना के डीआईजी को भी मामले की जानकारी दी है। मंत्री द्वारा धमकी भरे एसएमएस की जानकारी देने के बाद देवघर पुलिस जांच में जुट गई है। जिस नंबर से एसएमएस आया उसका डिटेल्स निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY