संवाददाता.पटना.प्रदेश भाजपा कार्यालय में शपथ के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का अभिनंदन किया गया.इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बिहार का विकास पिछले चार वर्षों से अवरूद्ध था,नयी सरकार के बनने के बाद अब बिहार विकास की नई ऊॅंचाईयों को छुयेगा.
श्री नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने पटना आये थे.पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के तुरत बाद पहुंचे सुशील मोदी का फूल-मालाओं से लाद कर उनका अभिनंदन किया गया.श्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र और बिहार सरकार एक साथ मिलकर बिहार में विकास को नया आयाम पेश करेगी. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा0 अनिल जैन भी उपस्थित थे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आज भ्रष्टाचार मुक्त और प्रदेश को विकास पथ पर आगे ले जाने वाली एनडीए की सरकार का गठन हुआ है.पहले भी हमने सरकार में रहते हुए यही किया था.आज पुनः उसी पथ पर आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य करते हुए पूरी निष्ठा से नव-बिहार का निर्माण करेंगे.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 1990 के बाद आज पहली बार केन्द्र और राज्य में एक दल की सरकार बनी है.इससे बिहार के विकास को नयी गति मिलेगी.इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, सुशीलचौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, विनय कुमार सिंह, राम नारायण मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जयसवाल, प्रदेश मंत्री अनिल कुमार, प्रवीण दास तांती, अमृता भूषण, सजल झा, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन, प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार सिन्हा, संजय सिंह टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, नवल किशोर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.