संवाददाता.पटना.रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ 50 वर्षों बाद बिहार को दोबारा गौरव हासिल हुआ.इससे पहले 1967 में जाकिर हुसैन राष्ट्रपति बने थे जो बिहार का राज्यपाल रह चुके थे.बिहार के इतिहास में कोविंद राज्यपाल से सीधे राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने वाले पहले शख्स बने हैं.
इसके पहले बिहार के राज्यपाल रह चुके जाकिर हुसैन 1967 में देश के तीसरे राष्ट्रपति बनाए गए थे.वर्ष 1957 से 1962 तक वह बिहार के राज्यपाल रह चुके थे. राष्ट्रपति बनने के पहले 1962 में वे उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हुए थे. इस पद पर वह पांच वर्षों तक रहे.इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में हुसैन 13 मई 1967 को राष्ट्रपति चुने गए.
यूपी के रहने वाले कोविंद का भी बिहार से कनेक्शन रहा है.वह भी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के दौरान बिहार के राज्यपाल थे.डा. राजेंद्र प्रसाद एवं जाकिर हुसैन के अलावा किसी और राष्ट्रपति का बिहार से कोई सीधा कनेक्शन नहीं रहा. 25 जुलाई का दिन एक बार फिर रामनाथ कोविंद के जरिए बिहार को गौरवान्वित होने का दोबारा मौका मिला है.