कार्मेल गर्ल्स स्कूल में “आओ हाथ मिलाएं “ कार्यक्रम

1526
0
SHARE

IMG-20170714-WA0011

संवाददाता.रांची.“कार्मेल गर्ल्स  हाई स्कूल” सामलौंग, रांची में “आओ हाथ मिलाये बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाये सीजन- 3 ”का आयोजन हुआ। इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता राज्य स्तर तक जायेगी जो की राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होगी|

संस्था का उद्देश्य है की इस कार्यक्रम से समाज में फैली कुरीतिया के बारे में बच्चों को जागरूक करे तथा बच्चों के जरिये समाज को जागरूक बनायें क्योंकि ये बच्चे देश का भविष्य है|

कार्यक्रम में बच्चों के बीच में  ड्रामा, ड्राइंग, भाषण,रंगोली, तथा फैंसी ड्रेस का आयोजन किया जायेगा| भाषण तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का विषय है 1. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना 2. किसानो की इस्थिति “क्या बोया था  और क्या काटा सोचे बागबान” 3. ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा 4. स्वाथ्य समाज जंक फ़ूड  है जिसमे बच्चों को अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया|

कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर अगस्तिना ने कहा ने कहा कि ” आओ हाथ मिलाये ” संस्था दवारा बच्चों को बहुत बड़ा मौका दे रही है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मदद करेगी तथा बच्चो को समाज की बुराइयों से लड़ने में सक्षम बना रही है | बच्चों ने रंगोली तथा ड्राइंग में मनमोहक प्रतिभा का परिचय दिया है और भाषण तथा फैंसी ड्रेस में यह दिखा दिया की वे किसी से कम नहीं है|

भाषण में एक बच्ची ने कहा की “हमारे देश में जो मजहब के नाम पर रोज दंगे हो रहे है हमें हम सबको हाथ  मिलकर रोकना होगा और हमे यह याद रखना होगा कोई मजहब इंसानियत से बड़ी नहीं होती है”|  संस्था के अध्यक्ष नाज़िश हसन ने कहा कि जो भी स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वे संपर्क कर सकते है ।

 

LEAVE A REPLY