एक मंच से चाचा रामकृपाल और भतीजा तेजस्वी के एक-दूसरे पर वार

946
0
SHARE

cm nitish kumar nein phulwari sharif ke parkhan shah anchal karyalay ka udghatan kiya (3)

सुधीर मधुकर.पटना.मंगलवार को फुलवारी शरीफ में एक मंच से केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक दूसरे पर प्रहार किया। चाचा- भतीजा के बीच यह मंच आरोप-प्रत्यारोप का रणक्षेत्र बन गया।केन्द्रीय मंत्री ने जहां बिहार सरकार पर खर्च नहीं करने का आरोप लगाया वहीं तेजस्वी ने केन्द्र पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारी में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि फुलवारी शरीफ प्रखंड परिसर में तालाब को और आकर्षक बनाने के साथ ही राजधानी पार्क की तर्ज पर भव्य पार्क बनाया जायेगा | डीएसपी कार्यालय का नया भवन निर्माण भी कराया जायेगा |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारी शरीफ में 12 करोड़ 15 लाख  की लागत से बने नव निर्मित प्रखण्ड सह अंचल भवन का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे | साथ में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री राम कृपाल यादव ,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,  विधायक श्याम रजक भी मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा ही शुभ दिन है|राज्य में पहले चरण 38 प्रखंड सह अंचल भवन, दुसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 101 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है | उन्होंने फुलवारी शरीफ के नये अंचल सह प्रखंड मुख्यालय भवन की भव्यता और खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा की इसके लिए भवन निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग बधाई के पात्र है |उन्होंने कहा की ऐसे भवन को देख कर कोई नहीं कहेगा की यह अंचल सह प्रखंड का भवन है | सीएम ने कहा की पटना समाहरणालय और जिला पार्षद के जर्जर भवनों का भी जल्द ही कराया जायेगा | राज्य की ग्रामीण सडको को शहर से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है | इसके आलावा वर्ष 2018 के दिसम्बर तक राज्य के  हर  घर तक बिजली का कनेक्शन पहुँचाया जायेगा | उन्होंने कहा की राज्य सरकार के सात निश्चयो को बिहार विकास मिशन योजना के तहत अगले चार वर्षो में पूरा कर लिया जायेगा | इसके लिए राज्य सरकार की मशीनरी मिशन मोड में काम कर रही है | उन्होने समारोह में बैठे केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से कहा कि केंद्र सरकार से बिहार की लंबित परियोजनाओ की राशि और बकाये राशि दिलाने में सहयोग करें | सीएम ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जनादेश का सम्मान करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के काम को आगे बढाए |

उन्होंने मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और पूर्व मंत्री श्याम रजक को एक साथ देख मुस्कुराते हुए कहा की इन्हें बहुत दिन बाद एक साथ देखकर प्रसन्नता हो रही है | पहले हम सब एक साथ ही राजनितिक दल जनता दल में थे। बाद में हमने नया दल बनाया तब भी ये दोनों राजद में थे और आज दोनों अलग अलग दलों में हैं फिर भी सबका उद्देश्य मिलजुल कर विकास करना ही है | सीएम ने मंच पर बैठे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा कि केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव की सडको से जुडी मांगो पर भी ध्यान दें और उनकी भी मांग पूरा करें | साथ ही सीएम ने केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव से भी कहा कि आप भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कभी प्यार से मिलकर बातचीत करके अपना काम करा लीजियेगा | सीएम ने मंच पर बैठे स्थानीय विधायक श्याम रजक की तारीफ भी की और कहा की जब ये हमारे विरोधी दल में थे तो हमे निशाने पर लिए रहते थे | उन्होंने कहा की राजनीति में यह सब चलता रहता है जो जहाँ जिस दल में रहे मजबूती से अपनी बात रखता है इससे कोई फर्क नही पड़ता | सबको साथ मिलकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाना है |

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा की बिहार की कई परियोजनाओ की राशि देने में आनाकानी और बकाये राशि के भुगतान में देरी कर केंद्र सरकर बिहार के विकास को बाधित करने का काम कर रही है | उन्होंने कहा की नक्सल प्रभावित इलाके में सडको का निर्माण केंद्र सरकार कराती थी लेकिन मोदी सरकार ने इस मद में कटौती कर दी | इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है | जिससे राज्य सरकार पर बोझ बढा है | बिहार की महागठबंधन ने चुनाव में जो वायदे किये थे उसे पूरा कर रही है और केंद्र की सरकर ने जो वायदे किये थे उसमें कोई भी पूरा नही कर रही है | उप मुख्यमंत्री तेजसवी यादव ने कहा कि हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओ को नौकरी देने , सवा लाख का विशेष पैकेज देने की बात कही थी जो अबतक पूरा नही कर पा रही है | इसके अलावा  इस वर्ष अबतक आईटी सेक्शन के दो लाख युवा बेरोजगार हो गये हैं | उन्होंने कहा की नेशनल हाईवे की हालत बिहार में अत्यंत ख़राब हो गयी है, बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील है लेकिन अपने दम पर राज्य सरकार स्टेट हाईवे का निर्माण करा रही है | आज बिहार में नेशनल हाईवे से अच्छी स्थति स्टेट हाईवे की है | मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को चाचा संबोधित करते हुए कहा की आप यहाँ लोगों से हाथ उठवाकर और ताली बजवाकर सीएम नीतीश कुमार का अभिवादन करवा रहे है तो पहले बिहार की उन बकाये परियोजना राशि और विशेष पैकेज दिलवाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराएं | तेजस्वी ने कहा कि हम भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करवाएंगे | हाथ उठाकर ही नहीं बल्कि पांच मिनट तक तालियाँ बजवाकर पीएम का शानदार अभिवादन करवाएंगे लेकिन इससे पहले आप बिहार को उसका हक़ दिलाने का कम करें |

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल ने अपने संबोधन में कहा था कि उनके संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में कई सडको की हालत अत्यंत ही ख़राब है और राज्य सरकार उस और ध्यान ही नही दे रही है | इस पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चाचा रामकृपाल यादव से कहा कि पाटलिपुत्र इलाके में दीदी और राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती भी लगातार दौरे पर रहती है और सडको की हालत से अवगत कराते रहती है | उन्होंने चाचा राम कृपाल यादव से कहा कि केंद्र सरकार से राज्य को सहयोग करायें |

केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नए अंचल भवन सह प्रखंड कार्यालय भवन का आकर्षक निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र है |मंत्री रामकृपाल ने स्थानीय विधायक श्याम रजक की मांगो का समर्थन करते हुए सीएम से आग्रह किया की सभी मांगें पूरी की जाये | उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के मंत्री से पहले वे पटना का बेटा और स्थानीय सांसद होने के नाते स्थानीय समस्याओ को प्राथमिकता देंगे | इतना ही नही केंद्र के ग्रामीण विकास विभाग से राज्य को मिलने वाली सभी योजनाओ और अन्य केन्द्रीय योजनाओ की बकाये राशि और लंबित परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे | केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने सीएम से कहा कि पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के नौबतपुर के शहर रामपुर से दुल्हिन बाजार सड़क निर्माण ,मसौढ़ी में बिरला बाँध निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग , पालीगंज में पुनपुन नदी पर एक पुल निर्माण की मांग रखी |  केंद्रीय मंत्री रामकृपाल ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा की पिछली बार केंद्र ने जो राशि रोकी थी उसके लिए राज्य सरकार के अधिकारी ही जिम्मेवार थे | इसके लिए वक्त पर उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र को नही सौंपा गया था | इसके बाद ओडीएफ पर कहा की पुरे भारत में 64 प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है लेकिन किन कारणों से बिहार में अभी तक ओडीएफ मात्र 30 प्रतिशत ही हो पाया है |

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है | इसके लिए भारत सरकार ने नालंदा के जिलाधिकारी को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है | इसके आलावा केंद्र सरकार ने गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के मनरेगा के प्रोग्रामिंग ऑफिसर को भी सम्मानित किया है | उन्होने बिहार सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ओडीएफ की सफलता के लिए आम जनता और बुद्धिजीवी को आगे आने की अपील की |

स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारी शरीफ में 12 करोड़ 15 लाख  की लागत से बने नव निर्मित प्रखण्ड सह अंचल भवन  की भव्यता की तारीफ करते हुए कहा की ऐसा अंचल भवन पुरे हिंदुस्तान में शायद कहीं नहीं होगा |इसमें चालीस कमरे सहित सभी अधिकारियो के कमरे और आवासीय परिसर भी है | अब जनता को एक ही छत के निचे सारे कामो को कराने में आसानी होगी | उन्होंने सीएम से प्रखंड परिसर के तालाब की जमीन पर पार्क और डीएसपी कार्यालय के लिए भवन का निर्माण कराये जाने की मांग की | उन्होने पार्क की मांग करते हुए कहा की फुलवारी को एक फुलवारी दे दीजिये ताकि यहाँ सैर करके आम जनता स्वस्थ रह सकें |

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अमृत लाल मीना, ग्रामीण विभाग के सचिव एके झा, डीआईजी राजेश कुमार, कमिश्नर आनंद किशोर, प्रभारी डीएम अजय कुमार, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एडिशनल एसपी राकेश दुबे, बीडीओ, सीओ, आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि मौजूद रहे |

 

 

 

LEAVE A REPLY