संवाददाता.जमशेदपुर.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में जुस्को द्वारा निर्मित न्यू बारीडीह पार्क का शनिवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए 700 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ग्रामीण पंचायत सचिवालय का निर्माण हो चुका है। हर पंचायत से 100 युवक-युवतियों को चिह्नित कर प्रशिक्षिण देने का कार्य किया जाएगा। राज्य से पलायन के कलंक को मिटाने के लिए यह किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जुस्को द्वारा प्रायोजित जिम्मेवार परिवार अभियान की भी शुरूआत की। कहा कि अगले 3-4 वर्षों में झारखण्ड को देश का विकसित राज्य बनाना है। दास ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिन्तित है। मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हवा के बारे में हम निश्चत नहीं हैं। पर्यावरण का संरक्षण पूरे समाज का दायित्व है। प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित-संरक्षित रखने के लिए और अपने प्रदेश को और भी हरा-भरा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 जुलाई से पूरे झारखण्ड में 2 करोड़ वृक्ष लगाने का वृहत् कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2018 तक राज्य सरकार ने स्वच्छ झारखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनुप टी मैथ्यू, जुस्को के एमडी आशीष माथुर तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।