डॉ नीतू नवगीत ने गाए बापू के प्रिय भजन

1655
0
SHARE

IMG-20170617-WA0019

संवाददाता.रांची. झारखंड सरकार के कला- संस्कृति, खेलकूद, युवा एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोराबादी मैदान की बापू वाटिका में सुबह-सवेरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायिका डॉ नीतू नवगीत ने बापू के प्रिय भजनों के साथ-साथ बापू के जीवन पर आधारित कई गीतों की प्रस्तुति की । उन्होंने अपने गायन की शुरुआत बापू के प्रसिद्ध भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीड़ पराई जाने रे’ से की ।

इसके बाद उन्होंने ‘जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम, बोले पिंजरे का तोता राम, साई तेरी याद महा सुखदाई, जय-जय भैरवी असुर भयाउनी सहित कई भजन प्रस्तुत किए। उसके बाद नीतू नवगीत ने गांधी के जीवन पर आधारित गीत ‘अमन की प्यासी धरती को दो बापू का अमर पयाम, सत्य अहिंसा के साए में पाएगी दुनिया आराम’, दे दी हमें आजादी बिना खडग, बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ! और लोकगीत सत्य की राह दिखाई दियो रे, लाठी वाले बापू ! अहिंसा का अलख जगाए दियो रे, लाठी वाले बापू ! गाया ।  कार्यक्रम के अंत में उन्होंने गांधी जी का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम पेश किया । कार्यक्रम में हारमोनियम पर उनके साथ प्रेमचंद लाल, तबला पर संजीव कुमार पाठक, कैसियो पर मुकुल राय और ऑक्टोपैड पर अतुल चटर्जी ने संगत किया । कार्यक्रम के दौरान डॉ कमल कुमार बोस, हरेंद्र सिन्हा राज सहित सैकड़ों कलाप्रेमी बापू वाटिका में उपस्थित थे ।

 

 

LEAVE A REPLY