सुधीर मधुकर.पटना.सोमवार को छापामारी के दौरान तीसरे चरण में पकड़े गए अब तक सब से अधिक 12,677लीटर विदेशी शराब की 30 हजार बोतलों को खगौल स्थित लखनीबिगहा बीएसएल शराब गोदाम में रोडरोलर से नष्ट किया गया | इस की पूरी कार्रवाई पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल के देखरेख में किया गया | इस मौके पर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल और दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार, पटना ग्रामीण के एसपी एलएन प्रसाद, फुलवारीशरीफ के एएसपी रमेश कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ,खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ,दानापुर के थानाध्यक्ष रंजित कुमार आदि मौजूद थे |
डीएम श्री अग्रवाल ने इस की जानकारी देते हुए बताया है कि यह अब तक कि सब से बड़ी खेप है | इस की कीमत करीब सवा करोड़ से अधिक है | जो दीदारगंज थाना में पकड़े गए 5628 एवं आर्धिक अपराध शाखा द्वारा पकड़े गए बक्सर से 4740 बोतल और मुजफ्फरपुर में पकड़े गए 15,822 एवं 3060 बोतल शामिल है | उहोंने कहा है कि एक सप्ताह में फिर से चौथे चरण में छापामारी में पकड़े गए अवैध शराब को नष्ट किया जाएगा | यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा | इस से पहले दूसरे चरण में 10 हजार लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया था | अब अवैध शराब पकड़े जाने की सूचना डीएम को 24 घंटे के भीतर देनी होगी |
शराब के व्यापार में उपयोग आने वाले जमीन, मकान आदि का सरकारीकरण किया जायेगा | चाहे मकान किराये का ही क्यों न हों | पकड़े गए लोगों को अपनी बातों को रखने का मौका भी दिया जाएगा | पकड़े गए वाहनों आदि की नीलामी कोर्ट के फैसले के बाद ही किया जाएगा | उहोंने कहा है कि अब पारदर्शिता लाने के लिए एवं छापामारी में पकड़े गए शराब का उपयोग फिर से न हों इस के लिए स्थानीय एसडीओ ,डीएसपी और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त की बनी तीन सदस्य कमिटी के सामने शराब को नष्ट किया जायेगा | जिस में मीडियाकर्मियों आदि को भी शामिल किया जाएगा | थानों आदि के द्वारा भी पकड़े गए शराब को भी इसी तरह से नष्ट किया जाएगा | डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि शराब के धंधों से जुड़े लोगों के बारे में गुप्त सूचना देकर शराब बंदी अभियान में सहयोग करें और ईनाम भी पायें |इस के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाया जा रहा है | उहोंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी हरियाणा से अवैध ढंग से विदेशी शराब बिहार पहुँच रहा है | इस के लिए प्रशासन की ओर से सक्रिय होकर छापामारी की जा रही है | उहोंने बताया कि शराब की बोतलों को नष्ट करने के बाद, इस से निकले शराब को पहले एक गड्ढा में जमा किया गया | इस के बाद नष्ट किये गए मलवा और मिट्टी से जमा शराब के गड्ढा को ढक दिया गया ताकि इस का उपयोग किसी तरह से फिर से नहीं हो |