संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि शंकराचार्य के तीन पदों को दलितों और पिछड़ों को देने के हिमायती लालू प्रसाद पहले अपने दलों के प्रधान पदों को इस वर्ग के नेताओं के हवाले करें। लालू जी अपनी पार्टी की कमान अपने परिवार को छोड़कर किसी अन्य यादव, पिछड़ा वर्ग या दलित के लिए आरक्षित करें।
श्री राय ने राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शंकराचार्य की नियुक्ति में आरक्षण के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का विचार कुंठित मानसिकता का प्रतीक है। शंकराचार्य का पद किसी राजनीतिक दल के अधीन नहीं होता है। शंकराचार्य पद के लिए आरक्षण की बात कहने वाले लालू प्रसाद जी बतायें कि उन्होंने परिवारवाद के आगे दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को कितना पीछे धकेला। श्री राय ने गौ माता के बारे में लालू प्रसाद की टिप्पणी का प्रतिकार करते हुए कहा है प्रत्येक भाजपाई गौ माता की सेवा करने को कृत संकल्पित है। इसके साथ ही गौरक्षा के लिए पूरी पार्टी कटिबद्ध हैं।