संवाददाता.धनरूआ.केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने धनरुआ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 6 सड़कों का उद्घाटन और 1 सड़क का शिलान्यास किया। 11.98 किमी की कुल लंबाई के सडकों की कुल लागत 7.38 करोड़ है। भगवानपुर, मई, रघुनाथपुर, रसलपुर, तोता विगहा में उद्घाटन और मई-चकजोहरा में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस साल मसौढ़ी के सभी गांवों में बिजली पहुँच जायेगी।
पभेड़ी मोड़ पर आम सभा को संबोधित करते हुए रांकृपाल यादव ने कहा कि गांव गरीब का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री सड़क योजना गाँवो के आर्थिक उत्थान का वाहक बना है। 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस योजना की शुरुआत की थी। PMGSY के तहत बिहार में 16 वर्षो में 53, 940 किमी की स्वीकृति मिली है। अभी 10 हजार किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। 3855 किमी ऐसी सड़क है जो पिछले 4 साल से अधिक से बन ही रही है, जो चिन्ता का विषय है।यूपीए सरकार के समय बिहार को वर्ष 2013-14 में 850 करोड़ की राशि मिली थी। वर्ष 2016-17 में 2907 करोड़ की राशि मिली है। इस वर्ष 2718 करोड़ मिलना है। अगर पिछले वित्तीय वर्ष और इस वित्तीय वर्ष में केन्द्रांश और राज्यांश को मिला दिया जाय तो 9 हजार करोड़ से अधिक की राशि सिर्फ pmgsy के तहत बिहार में खर्च होना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है- 2019 तक PMGSY फेज -1 के तहत एक भी गांव ऐसा नहीं बचेगा जो सड़को से नहीं जुड़ा हो। 2018 तक एक भी गांव ऐसा नहीं बचेगा जहां बिजली नहीं हो।जिस गांव में बिजली और सड़क पहुँच गयी है वहां आर्थिक क्रांति हो गयी है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 2019 तक 20 हजार करोड़ की लागत से16 लाख मकान बनाने है। इस साल 10 लाख मकान बनाने है। लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं नहीं हो सका है। मसौढ़ी विधान सभा में वर्ष 2014 में मात्र 19 राजस्व ग्राम में बिजली थी और आज 162 राजस्व ग्राम में बिजली है।