संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में भाजपा और एनडीए की आंधी में विपक्ष पूरी तरह जड़ समेत उड़ गया।यूपी की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासात्मक कार्यों की जीत है। अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस की जनता ने ऐसी दुर्गति की कि वे मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। अब मनेगी विकास की दिवाली और जीत की खुशी की होली।
श्री राय ने पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चमत्कारिक नेतृत्व के आगे विपक्ष धाराशायी हो गया। उत्तर प्रदेश की गरीब जनता ने गरीब बेटा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मसीहा मान लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ और सबका विकास का संकल्प देश में अब दिखने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काम और नाम व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कुशल नेतृत्व व कुशल प्रबंधन तथा कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं लोगों का सहयोग का परिणाम शानदार जीत है। खूनी पंजे को जनता ने नकारा ही लुंज-पुंज हो चुकी साइकिल की सवारी करना भी पसंद नहीं किया और झूमते हाथी पर चढ़ना जनता को खतरे से खाली नहीं लगा। चंहुओर कमल ही कमल की खुशबू बिखरी। रंगोत्सव होली के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार में केसरिया होली मनायेगी।