और जलने से बच गई एक बहु,चारों आरोपी गिरफ्तार

1429
0
SHARE

khagaul....piditaa kamini devi

सुधीर मधुकर.पटना.शनिवार को खगौल पुलिस की तत्परता से एक पीड़िता बहु को जलाकर मारने की घटना टल गई | घटना खगौल थाना अंतर्गत छोटी बदलपुरा निवासी कुणाल कुमार की 37 वर्षीय पत्नी कामिनी देवी की है | जिसे सास शकुंतला देवी ननद स्वेता कुमारी और निशा चौधरी किरासन तेल छिड़क कर जला रही थी | इसी बीच पीड़िता के 13 वर्षीय पुत्र विश्वजीत ने फोन कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी |

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल को भेज कर पीड़िता को जला कर मारने से पहले पहुँच कर जान बचा लिया | मौके पर पुलिस ने पीड़िता के सास,दोनों ननद के साथ साजिश कर घटना को अंजाम तक पहुँचाने वाले मौसेरा देवर हथियाकंद सराय निवासी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है | इस सम्बन्ध में पीड़िता कामिनी की ने स्थानीय थाना में इन चारों के खिलाफ जान से मारने का मामला दर्ज करायी है |

घटना के सम्बन्ध में पीड़िता कामिनी रोते-रोत बोली कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंची तो , मैं आज जिन्दा नहीं होती | सास,बड़ी ननद के सहयोग से छोटी ननद स्वेता किरासन का तेल ले कर आयी और हम पर डाल दी,बोली आज इस की लीला ही समाप्त कर देते हैं | मेरे ऊपर तेल डालने के बाद मैं चिल्लाने लगी और बेटा ने पुलिस को फोन कर दिया | लोगों ने मेरे बेटा को भी पीटना शुरू कर दिया | पुलिस भगवान बन कर समय पर आयी फिर मेरी जान बची | कामिनी का कहना है कि मेरी शादी वर्ष 1998 में हुआ है | शादी के कुछ समय के बाद से ही 3 लाख रूपये और एक मोटर साईकिल के लिए मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया | 3लाख दिया गया पर साईकिल के लिए फिर से झमेला शुरू हुआ | घर में रहने नहीं दिया | हार कर मैं अपने बच्चे को लेकर नैहर में आकर रहने लगी और महिला थाना में 7 जनवरी2014 को मामला दर्ज करायी | इस के बाद भी परेशान करने पर खगौल थाना में भी मामला दर्ज करायी | तब से ही मेरा पति कुणाल गिरफ़्तारी के डर से फरार है | इस घटना को लेकर पीड़िता की ननद सपना कुमारी ने भी बताया कि मेरी माँ और दोनों बहनें भी भाभी के साथ बराबर मारपीट करती रहती हैं | घर में रहने नहीं देती हैं | भाभी को प्रताड़ित करने का विरोध करने के कारण मेरे साथ भी घर के लोग परेशान कर रहे हैं | थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि इस से पहले भी पीड़िता द्वारा इन्हीं लोगों पर घर में नहीं देने और मारने-पीटने का मामला दर्ज करायी थी | सभी आरोपियों के पीड़िता को आगे से सही ढंग से रखने और प्रताड़ित नहीं करने का लिखित आवेदन पर थाना से ही वेल दे दिया गया | बाद में कोर्ट से स्थाई वेल भी ले लिया था | वेल मिलने के बाद फिर से पीड़िता के साथ मारपीट की घटना होने लगी | शनिवार को पीड़िता को जलाने की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता की जान बचा ली गयी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया|

 

LEAVE A REPLY