नीतीश सरकार के घोटालों की जांच सीबीआई से हो-लोजपा

846
0
SHARE

images

संवाददाता.पटना.लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि नीतीश सरकार घोटालों की सरकार होकर रह गई है।जब से इस महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ है तब से बिहार में लगातार घोटाले ही घोटाले हो रहे है और जब भी कोई घोटाला उजागर होता है तो सरकार एक एसआईटी का गठन कर मामले की लीपा-पोती करने में लग जाती है और मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर रहता है जो सरकार की छत्रछाया में रहता है।

लोजपा नेता ने कहा कि अब तक जो घोटाले हुए है उनमें जो आरोपी पकडे गये उन्होंने यह बताया कि उन पर बडे नेताओं का दबाव था।श्री पारस ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार बिहार को अनिश्चय की स्थिति में पहुंचा दिये है तो दूसरी ओर पुरा महागठबंधन सरकार घोटालों में आकण्ठ डुबा हुआ है और प्रतिदिन कोई न कोई घोटाला जनता के सामने आ जाता है। जब तक एक घोटाले का पर्दाफास पूरी तरीके से नहीं हो पाता है और न ही मुख्य आरोपी पकडा जाता है तब तक दुसरा घोटाला हो जाता है और सरकार घोटाले की लीपापोती के लिए एक एसआईटी का गठन कर देती है।श्री पारस ने कहा कि नीतीश सरकार में अब तक जितने भी घोटाले हुए है शीघ्र सभी की जांच सीबीआई से करायी जाय ताकि दुध का दुध पानी का पानी हो जाय और सबकुछ जनता के सामने आ जाय।

 

LEAVE A REPLY