उठाओ तिरंगा अभियान के तहत युवाओं ने झंडे को सहेजा

911
0
SHARE

2017-01-27-PHOTO-00000009

संवाददाता.बरबीघा.तिरंगे को सम्मान देने के लिए युवाओं ने एक अनोखी पहल की।बरबीघाचौपाल ग्रुप के युवाओं ने सुबह से ही अपने घरों से निकलकर इधर-उधर बिखरे हुए झंडे को उठा कर रखा और उसे नियमानुसार सुरक्षित रख दिया। झंडे के सम्मान को लेकर यह अनोखी पहल एक जन जागरूकता के तहत चलाई गई.

इस संबंध में ग्रुप एडमिन रितेश सेठ, सहयोगी विनोद कुमार, मोहन झा, अमित लोहानी प्रदीप गुप्ता, पंकज सेठ इत्यादि ने बताया कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का सम्मान है और इसे इस तरह इधर उधर बिखरा हुआ नहीं छोड़ना चाहिए जिन्हें भी कहीं तिरंगा दिखाई दे उसे उठाकरसहेजकर सुरक्षित किसी स्थान पर रख देना चाहिए सेव झंडा कैंपियन के तहत सोशल मीडिया पर भी जन जागरूकता के तहत यह अभियान चलाया गया।बता दे कि यह अभियान पिछले साल से ही चलाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से युवा आगे आते हैं और लोगों को जागरुक करते हैं। हालांकि निजी स्कूलों के आसपास बच्चों के द्वारा तिरंगा इधर उधर बिखरा हुआ छोड़ दिया जाता है जिससे एक उदासीनता भी देखने को मिलती है पर जन जागरूकता से इस अभियान को सफल बनाने आगे आए युवाओं का यह कार्य सचमुच में एक अनोखी पहल है।

LEAVE A REPLY